Ek Alag Najariya?
एक शहर में कोई चंदू नाम का एक गरीब आदमी होता हैं । जो अपनी गरीबी के कारण काफी परेशान सा रहता हैं ,एक दिन चंदू घर का कुछ सामान खरीदने के लिए अपनी पुरानी खटारा साईकिल लेकर बाजार जाता हैं ,बीच रास्ते में चंदू की नजर एक चमचमाहट करती हुई कार पर पड़ती हैं ,चंदू कार और उसमे बैठे आदमी को टकटकी लगाए देखता ही रहता हैं ,वो उस कार को ऐसे देखता हैं जैसे कोई ख्वाब है जो कभी पूरा नहीं हो सकता ,वैसे चंदू जब भी बाहर जाता हैं वो अक्सर ऐसे नजारो में खो जाता है ,क्यूंकि जब भी वो अमीरो को देखता हैं उसे एक गहरी सी खाई महसूस होती हैं जिसे भर पाना उसके लिए नामुमकिन है ,उसे लगता हैं खुशियों का सीधा सा तालुक्क पैसो से हैं ,जिसके पास जितना पैसा होता हैं ,वो आदमी उतना ही खुश रहता हैं ,,पर क्या चंदू की यह सोच सही है? की पैसो का खुशियों से कोई तालुक्क हैं, या जिसके पास धन हैं वो ही अमीर हैं ? चलिए अब चंदू जिस आदमी को वहां सड़क पर देख रहा था उसकी जिंदगी को समझने की कोशिश करते है ,जब वो आदमी कार लेकर अपने office को जा रहा था तो सड़क के किनारे कुछ घर ...