Poem on sister in hindi ~ काश सच में तुम मेरे साथ होती
Poem on sister in hindi ~ काश सच में तुम मेरे साथ होती Poetry for sister in hindi, बहन पर कविता ❣️ Hello dear friends, welcome again all of you again in my poetry blog ,poetic flavour Where i share some interesting hindi poems and hindi quotes with all of you 🖋️🖋️ Today i want to share a Poetry , which is very close to my heart, its a message and my wishes to my imaginary sister .who live in my heart and my dreams..which never come true, so please read this Poetry and feel the beautiful connection between a brother and his sister ❣️ A message for my imaginary sister लेखक ~ रविन्द्र भारतीय ❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️ काश ..सच में तुम मेरे साथ होती दुख दर्द कोसों दूर होते, बस चारों और खुशियों की सौगात होती मैं मौन हो जाता कभी, तो भी तुम मुझे सुन लेती मैं खो जाता कहीं मंजिल को तलाशते तलाशते पर मेरा हाथ पकड़ हजारों की भीड़ में से तुम मुझे चुन लेती। कहीं बार अंधेरों से डर लगता है नींद भी नहीं आती है बहुत बेचैन सा हो जाता हूं काश उस वक्त तुम मां बन मुझे सुलाती और मैं सो जाता। ऐसी...