corona virus or alert ?

इंसान एक ऐसी स्पिसीज है जिसे धरती पर सबसे बुद्धिमान माना जाता है, इस ग्रह पर जितना विकास इंसानों ने किया है शायद ही किसी और ने किया है। आदिमानव से लेकर आज के इंसान के चांद तक जाने की कहानी काबिले तारीफ है ,इस सभ्यता ने भले बहुत विकास किया है, लेकिन एक कड़वा सच यह भी है कि विकास करने की लालशा में इंसानों ने धरती को हमेशा दर्द ही दिया है। प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने में आज का मानव सबसे आगे है,आज इंसानी विकास का धुंआ दिन ब दिन अपनी ही मां का गला घोंट रहा है। आज प्रकृति आए दिन हमें सभल जाने का संकेत देती है । इस बार प्रकृति ने जो हथियार अपनाया है वह 120 नैनो मीटर से भी छोटा है, जिसका नाम है कोविड -19 यानी corona virus disease 2019 । China के बुहान शहर से फैला यह छोटा सा वायरस आज पूरी दुनिया मै फैल चुका है,और अब तक इसने तकरीबन 2 लाख लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। यह वायरस कब किसको अपनी आगोश में ले ले,कहना नामुमकिन है। यहीं कारण है कि इसे चुपके से मारने वाला या silent killer कहा जाता है ।
लेेेेटिन भाषा में कोरोना का अर्थ "मुकुट"होता है ,जब कोरोना वायरस को इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी से देखा गया तो इसका आकार एक मुकुट के भांति ही था, इसलिए इस वायरस का नाम कोरोना वायरस रखा गया। यह वायरस इतना खतरनाक इसलिए है क्योंकि इसके फैलने की दर बहुत ज्यादा है जिसके कारण बहुत ही कम समय में यह पूरी दुनिया में फैल चुका है।
इस वायरस की दवा या वैक्सीन अभी तक नहीं बनी है जिसके कारण यह बीमारी और भी खतरनाक बन जाती है।
यह वायरस कहां से आया है इसकी पुख्ता जानकारी किसिके पास नहीं है ,लेकिन कहा जा रहा है कि वुहान के सी फूड मार्केट से यह वायरस फैला था,
जहां पर जानवरो को दर्दनाक मौत देकर उनका मांस बेचा जाता है,धरती पर मौजूद शायद ही ऐसा कोई जानवर होगा जिसका मांस यहां नहीं मिलता हो। चमगादड़ से लेकर भालू तक का मांस चीन में बड़े ही चाव से खाया जाता है। यहां सवाल नैतिकता का नहीं है कि मांस खाना सही है या गलत लेकिन इस तरह के वायरस इससे पहले भी जानवरो से फैल चुके है ,तो हमें कहीं ना कहीं इस बारे में सोचना पड़ेगा ही। और जिस तरीके से चीन में जानवरो के साथ बर्बरता की जाती है वो तो कभी भी सही नहीं ठहराया जा सकता है।

 हमें समझना ही होगा की कब तक हम इंसान इस तरीके से प्रकृति को नुकसान पहुंचाते रहेंगे? कोरोना वायरस सिर्फ एक वायरस नहीं है यह एक चेतावनी है हम सब लोगों के लिए की हम सब लोग अपने आप को इंसान से ज्यादा कुछ भी ना माने ,हम सब सबसे पहले इंसान हैं ,और इंसान होने के नाते प्रकृति के लिए जो हमारी जिम्मेदारी है उससे निभाना ही होगा।
 प्रकृति जिस प्यार और अपनेपन की हकदार है वो हमे उसे देना होगा।
हो सकता है की अब भी हम ना संभले तो अगली बार हमें संभलने का मौका भी ना मिले। 

"प्रकृति के साथ खिलवाड़ ना करें क्योंकि जब प्रकृति आपके साथ खिलवाड़ करना  शुरू करती है, तो बचाने वाला कोई नहीं होता है।।
English translation:

Human is a species that is considered to be the smartest on earth, hardly anyone else has made any development on this planet like humans. The story of the human being moving from the primitive to the moon is admirable, this civilization may have developed a lot, but a bitter truth is that humans have always given pain to the earth in the desire to develop.  Today's human is at the forefront of playing with nature, today the smoke of human development is strangling his mother day by day.  Today, nature gives us the indication to go all the time.  The weapon that nature has adopted this time is smaller than 120 nano meters, named covid-19 i.e. corona virus disease 2019.  This small virus spread from the city of Buhan in China has spread all over the world today, and so far it has killed nearly 2 lakh people.  It is impossible to say when to take this virus into your eyes.  This is the reason why it is called stealth killer or silent killer.  Corona means crown in the Legetin language. When the corona virus was viewed with an electron microscope, its shape was like a crown, so the virus was named the corona virus.  This virus is so dangerous because its spread rate is very high due to which it has spread all over the world in a very short time.

 The drug or vaccine of this virus has not been made yet, due to which the disease becomes even more dangerous.

 There is no concrete information about where this virus came from, but it is being said that the virus was spread from the Sea Food Market of Wuhan,

 Where animals are sold their flesh by giving them painful death, there is hardly any animal on the earth whose flesh is not found here.  Meat from bats to bears is eaten with great fervor in China.  Here the question is not of morality whether eating meat is right or wrong but such viruses have spread from animals earlier also, then we will have to think about it somewhere.  And the way in which vandalism with animals is done in China can never be justified.  We have to understand how long we humans will continue to harm nature in this way?  The corona virus is not just a virus, it is a warning to all of us that we should not consider ourselves as anything more than humans, we are all human beings first, and as a human being, nature is our responsibility.  Will have to deal with it.  It may be that even if we do not recover now, next time we may not even get a chance to recover.


 "Do not play with nature because when nature starts messing with you, there is no one to save.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

असंभव को संभव बनाने ,मै चल पड़ा हूँ।

ईश्वर

सोचा है कभी - hindi poem about depression