A salute for corona warriors(covid-19)


  • आज खड़े है वो ,हमारे लिए -A salute for corona warriors 
आज पूरा विश्व corona virus ,covid-19 से जूझ रहा है ,लेकिन हम में से ज्यादातर लोग जो अभी भी सुरक्षित है, उसके पीछे हाथ उन लोगो का है जो दिन रात हमारे लिए काम कर रहे है, चाहे वो डॉक्टर हो, पुलिसकर्मी हो
या साफ सफाई करने वाले सफाई कर्मी हो, उनका यह ऋण चुकाना हमारे लिए संभव नहीं होगा, लेकिन उनके प्रति प्यार ,और स्नेह दिखाकर उनका होंसला जरूर बढ़ा सकते है, यह कविता इन लोगो के लिए एक सलाम है 
जो मैं आपके सामने रख रहा हूं,, 
 
#corona-warriors

आज खड़े है वो ,हमारे लिए 
चैन की नींद सो सके हम,
इसलिए वो रात को भी जाग 
रहे है,
लेकिन हम है की एक बोतल दारू 
के लिए ठेकों पर भाग रहे है।
आज वो खड़े है ,हमारे लिए..
मौत कब उनको अपना निवाला
बना ले ,,कुछ पता नहीं
फिर भी बिना डरे
वो सीना तान खड़े है
पर हम आज भी अपनी अपनी ,ज़िद्द पे अड़े है।
आज वो खड़े है, हमारे लिए 
हम और हमारा परिवार बच जाए
इसलिए वो अपने परिवार और घर से दूर है
लेकिन हम अब भी पता नहीं किस नशे में चूर है।।
आज वो खड़े है ,हमारे लिए
वो भगवान बन हमें बचाते रहे
लेकिन हम में से ही कुछ जाहिल 
उन पर पत्थर बरसाते रहे।।
आज खड़े है वो, हमारे लिए
उन्होंने कभी अपना दुख किसीको नहीं बताया 
नाराजगी,नफरत ,घृणा ...कुछ नहीं जताया।
लेकिन जब भी हम लोगो ने भीड़ लगाई
हमने हर बार उन्हें खूब सताया।
आज खड़े है वो ,हमारे लिए
वर्दियां भले उनकी अलग अलग हो 
पर मकसद बस उनका एक है।
एक आवाज़ में कहते है...यह कॉरोना योद्धा
"जो संभव हो वो सब कुछ कर जाना है
आज हम सबको मिलकर यह देश बचाना है"

Thank you so much for visite this blog 🙏

❣️❣️❣️




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

असंभव को संभव बनाने ,मै चल पड़ा हूँ।

ईश्वर

सोचा है कभी - hindi poem about depression