Heart-touching quotes in hindi
- Heart-touching quotes in hindi
Hello guys ,welcome again in my blog poetic flavour today I have brought some heart-touching quotes in hindi about love and life,,
In this post there are many love quotes in hindi , motivational quotes in hindi,and many heart-touching quotes about Life ,,I hope you will enjoy if you like please share with your family and friends
Let's start.........
#love quotes in hindi
तन्हाई ने करवट ली है,, जब से मालूम हुआ है
की तुम्हारा साथ मुमकिन नहीं "
मोहब्बत ने क्या से क्या कर दिया,
पता नहीं चला कब कंगाल कर दिया"
"आजकल उन रास्तों से निकलना छोड़ दिया मैने,
जिनकी मंजिल मोहब्बत हुआ करती है"
"कांच के टुकड़े की तरह कुछ है सीने में,
जो चुभता रहता है"
#Sad quotes in hindi
"यू तो तालाबंद कर दिया है , अपनी जुबां का मैने
लेकिन कुछ बेखबर जज्बात आंखो के रास्ते बाहर निकलते जा रहे है"
"आसां नहीं होता यूं भुला देना
कुछ जागते हुए ख्वाब दबे पड़े है अंदर
आसां नहीं होता ,यूं उन्हें सुला देना "
"बदल जाता है इंसान, मौसम की तरह
मौसम बदल जाता है, इंसान की तरह "
#motivational quotes in hindi
" अब रुक जाना नहीं ,कुछ भी हो झुक जाना नहीं,
चल दर्द की इस चिंगारी से सीने में मशाल जला और बस चलते चल,
राह में जो रोड़े बन बैठे है, चल अब उन्हें मसलते चल"
"ईंधन मजबूत इरादों का अपने सीने में भर चल दे,
उस सफर पर, मंजिल तुम्हारा इंतजार कर रही है"
"इन आंधियों से अब कौन डरता है,
तूफानों को भी झुकाने का हुनर सीखा है मैने"
#Hearttouching quotes in hindi
"इंसानों का हुजूम है, आस पास में,
फिर भी मैं इंसानियत की तलाश में"।।
"भिखारी वो था या मै,
अब तक समझ नहीं पाया
महज कुछ बासी रोटी के बदले,
ज़िन्दगी भर की दुआए दे दी उसने"
"अक्सर मौत के सपने आते है, रात को नींद में,
पर उनसे ज्यादा डर दिन के उजाले से लगता है "
"इस लंबी चौड़ी दुनिया में,
बस वो एक छोटा सा आइना ही है
जो रोज मुझसे मेरी मुलाकात करवाता है"
Thank you so much for give your important time on this blog ❣️
Bhut hi achi. .. 🥰
जवाब देंहटाएं