मन करता है - hindi poem about school life
मन करता है -hindi poem about school life स्कूल की यादें हम सब लोगो के लिए, अविस्मरणीय होती है जो जिंदगी भर जहन में जिंदा रहती है ,ऐसी ही कुछ यादें जो मेरी अपनी स्कूल से जुड़ी हुई है उन्हें आज मै आपके सामने अपनी कविता के माध्यम से ला रहा हूं ,हालांकि जो जिंदगी उस समय थी ,उनको कुछ शब्दों से बयां करना संभव नहीं लेकिन फिर भी मैने कोशिश की है, मैं आशा करता हूं ,आपको यह कविता पसंद आएगी ,और जरूर स्कूल की याद दिलाएगी। School hindi poem ,hindi poem about school life Let's start... उस गलियारे में फिर से खो जाने का मन करता है, उन अविस्मरणीय यादों के बहाव में कभी कभी खुशी से थोड़ा रो जाने का मन करता है। उस पुराने थैले को अपने कंधे पे लाद फिर से वहां चलने का मन करता है, उस कक्षा में आज फिर से गाने गुनगुनाने और थोड़ा मचलने का मन करता है। मन करता है , इन यादों से उन बीते हुए पलों को चुन लू और इन पलों से वो सारी खुशियां फिर से बुन लूं। कभी अखबार में चुटकुले पढ़ते पढ़ते मन करता है कि चुटकुलों की वो अंताक्षरी फिर से शुरू हो जाए और मै तुम सब...